श्रेणियां
नारायण भगवन के भजन
नारायण भगवन के भजन , नारायण जी के भजन
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी ओ संसार के पालनहारी
तुझ बिन कौन खबर ले हमारी,
ओ संसार के पालनहारी,
ओ संसार के पालनहारीतेरी शरण में हम सब आए,
तन मन अपना लेकर आए,
सबकुछ अपना करके अर्पण,
अब...
तुम्ही मेरी नैया किनारा तुम्ही हो, मेरी जिंदगी का सहारा तुम्ही हो
तुम्ही मेरी नैया, किनारा तुम्ही हो,
मेरी जिंदगी का,सहारा तुम्ही हो,
तुम्ही मेरी नईया, किनारा तुम्ही हो।।ये नर तन का चोला, बनाया है तुमने,
सभी अंग ढ़ंग...
हरि से बड़ा हरि का नाम, अन्त में निकला ये परिणाम Lyrics
हरि से बड़ा हरि का नाम
हरि से बड़ा हरि का नाम ।
अन्त में निकला ये परिणाम,
अन्त में निकला ये परिणाम।नामी को चिन्ता रहती है
नाम...
हरि से बड़ा हरि का नाम ,वह जन सारे डूब जायेंगे, जिनके मुख नहिं राम Lyrics
हरि से बड़ा हरि का नाम,
हरि से बड़ा हरि का नाम ।वह जन सारे डूब जायेंगे,
जिनके मुख नहिं राम।
वह पत्थर भी तर जायेंगे,
जिन पर...
श्रीमन नारायण नारायण नारायण | जय जय सुरनायक जन सुखदायक
जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता ।
गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिधुंसुता प्रिय कंता ॥पालन सुर धरनी अद्भुत करनी मरम न जानइ कोई...